Lucknow Breaking: लखनऊ के चार सितारा होटल लेवाना सूईट में आंग लगने से 2 लोगों की मौत, कई झुलसे

Lucknow Breaking: लखनऊ के चार सितारा होटल लेवाना सूईट  में आंग लगने से 2 लोगों की मौत, कई झुलसे

उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) का दिल कहे जाने वाले हजरतगंज (Hajratganj) में आज होटल लेवाना सूईट (Levana Suite)  में भयानक आंग लगने से दो लोगों की मौत हो गयी, मरने वालों में एक महिला व एक पुरुष है, अब तक बीस लोगों को बचाया जा चुका है, वहीं तीन मंजिला इमारत में अभी भी करीब पांच से छह लोगों के फसे होने की आशंका जताई जा रही है, इस घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड के दमकल कर्मी हरकत में आये और मौके पर फायर ब्रिगेड की करीब 20 गाड़ियां पहुंची तीन फायर टेंडरों को कार्रवाई में लगाया गया. डीजी फायर यूपी (DG Fire UP) ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि "कमरे धुएं से भरे हुए हैं जिससे अंदर जाना मुश्किल हो रहा है। खिड़की के शीशे और ग्रिल तोड़ने का काम चल रहा है, 2 लोगों को बचा लिया गया है" बताया जा रहा है कि, दूसरी मंजिल पर अभी भी एक परिवार के फंसे होने की आशंका है। दमकल सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि आग की घटना के पीछे दूसरी मंजिल पर हुआ शॉर्ट सर्किट मुख्य वजह हो सकती है.

कुशाग्र उपाध्याय

इस ख़बर का पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-

https://youtu.be/0Ce2FnSZmCc