Kanpur: अच्छादित शिक्षकों की समस्याओ के निस्तारण ना होने के कारण परेशान, रामधुन गाकर किया विरोध प्रदर्शन
आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ (Model Secondary Teachers Association) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) कानपुर (Kanpur) नगर इकाई द्वारा पूर्व में सूचित कार्यक्रम के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय कानपुर (District School Inspector Office Kanpur) नगर में एनपीएस (NPS) से अच्छादित शिक्षकों (Well-Trained Teachers) की समस्याओ के निस्तारण ना होने के कारण गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) की पूर्व संध्या पर रामधुन गाकर अपना विरोध जताया गया। संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और जिला अध्यक्ष सुनील बाजपेयी (Sunil Bajpayee) ने बताया कि, सन् 2019 से एनपीएस से आच्छादित शिक्षक लगातार सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
लेकिन संगठन की तमाम कोशिशों के बावजूद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय (District School Inspector Office) के स्तर से अनुपालन न करते हुए न तो सेवानिवृत्त शिक्षकों/कर्मचारियों और न ही सेवारत शिक्षको/कर्मचारियों के प्रान खाते में उनकी प्रथम नियुक्ति तिथि से प्रथम कटौती प्रारंभ होने तक राज्यांश और उस पर जीपीएफ ब्याज दर (GPF Interest Rate) से आगणन करते हुए ब्याज अद्यतन उनके प्रान खातों में डाला गया जिस कारण सेवानिवृत्त शिक्षकों/कर्मचारियों का ना तो अंतिम भुगतान हो पा रहा है और ना ही उनकी पेंशन निर्धारित हो पा रही है जिस कारण सेवानिवृत्त शिक्षको/कर्मचारियों के परिवार आज भुखमरी के कगार पर है
शर्मनाक स्थिति तो यह है कि, कुछ शिक्षक सेवानिवृत्त होकर अपने जीवन यापन के लिए पान की गुमटी या ठेलिया में सामान रखकर अपना जीवन बसर करने को मजबूर है। मजबूर होकर संगठन 1 अक्टूबर को गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर बैठकर रामधुन गाकर अपना विरोध दर्ज कराया और मांग की हैं कि, सभी एनपीएस से अच्छादित सेवानिवृत शिक्षको/कर्मचारियों का जल्द से जल्द प्रथम नियुक्ति तिथि से प्रथम कटौती प्रारंभ होने तक का राज्यांश और उस पर जीपीएफ ब्याज दर से अगणित करते हुए ब्याज उनके प्रान खातों में डाला जाए (चाहे उन्होंने अपना अभिदाता अंश जमा किया हो अथवा नहीं) और उनका अंतिम भुगतान करते हुए पेंशन निर्धारित की जाए अन्यथा की स्थिति में संगठन क्रमिक अनशन धरना व प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।
आपको बता दे कि, एक्वे कार्यक्रम (Aqua Program) में प्रमुख रूप से कुलदीप यादव, सुनील बाजपेयी, रमाकांत कटियार, अशोक त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव, शशि बाजपेई, अतुल तिवारी, अखिलेश यादव, डा यतेंद्र शर्मा, चंद्रभान कटियार, फरीद खान, नीरजा मिश्रा, प्रताप सिंह यादव, विमला कटियार, सूरजपाल जयसवाल, डॉक्टर प्रवीण चंद्र कटियार, किशन लाल यादव, बीना वर्मा, कंचन सोनी, मनीलाल प्रजापति, धर्मेंद्र अवस्थी, भागी राम यादव नीरज शर्मा, ललित अवस्थी, जसजीत कौर, जीतेंद्र सिंह, संजय तिवारी, विनोद यादव, ताराचंद वर्मा, प्रवीण साहू, जितेंद्र उत्तम, अरुण त्रिवेदी, महेश बाबू, राकेश शुक्ला, हरिनारायण त्रिवेदी, इंद्रपाल कौर, स्नेह लता कटियार, जसवीर कौर माया अवस्थी, विजय दुबे, इंद्रपाल कुशवाहा, श्रीनाथ राम आदि लोग मौजूद रहे.
आशीष मिश्रा
Sandhya Halchal News