Hardoi: यूपी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शातिर चोरों के गिरोह का हुआ पर्दाफाश
जनपद हरदोई (Hardoi) में अपराध नियन्त्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली शहर पुलिस (Police) और एसओजी टीम द्वारा 9 पुरुष और महिलाओं को धरदबोचा गया। कल कोतवाली शहर क्षेत्र में संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग के लिए पुलिस और एसओजी टीम तैनात थी। तभी मुखबिर द्वारा पुलिस को सुचना मिली कि, हरदोई रेलवे स्टेशन के माल गोदाम गेट चौराहे पर शातिर टप्पेबाज और चोरो का गिरोह इकट्ठा होकर कही भागने की फ़िराक में है। ये गिरोह भीख मांग और विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बेचने का स्वांग रच लोगों के साथ ठगी करते है।
आपको बता दे कि, इस सुचना पर स्थानीय पुलिस और एसओजी टीम द्वारा घेराबंदी कर हिकमत अमली से मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान के निकट से कुल 9 पुरुष और महिलाओं को पकड़ लिया, जिनकी तलाशी के दौरान 33,600 नगद धनराशि, 01 विदेशी पासपोर्ट, 50 रियाल मुद्रा और 14 मोबाइल फोन बरामद किये गए। पूछताछ के दौरान सभी ने बताया कि, हम सभी लोग एक गिरोह बनाकर जिसका मुख्या चुन्नू उर्फ ठेकेदार है चोरी और टप्पेबाजी के काम को अंजाम देते है। हम सभी अपनी पहचान छिपाकर विभिन्न जनपदों में लोगों को विदेशी मुद्रा रियाल को भारतीय मुद्रा में बेचने का झांसा देकर तथा अपनी महिला साथियों की मदद से महिलाओं के जेवर और रुपयों अदि चोरी और टप्पेबाजी का काम करते है। चोरी और टप्पेबाजी से जो भी धन मिलता उसे चुन्नू उर्फ ठेकेदार के माध्यम से बांट लेते है।
अखिलेश बाथम
Sandhya Halchal News