UP: कानपूर में हुआ बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में जा पलटी, 26 लोगो की मौत कई घायल
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में शनिवार को एक बड़े सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई. श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor-Trolley) सड़क किनारे तालाब में पलट गई. बताया जा रहा है कि, मृतकों में ज्यादात्तर बच्चें और महिलाएं हैं. घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है. दुर्घटना में लापता लोगों को तलाश की जा रही है. ट्रेक्टर ट्रॉली पर करीब 50 लोग सवार थे. दुर्घटना में जख्मी लोगों को अस्पताल (Hosital) में भर्ती कराया गया है. साढ़ थाना (Saad Thana) क्षेत्र के कोरथा गांव (Kortha Village) के निवासी श्रद्धालू ट्रैक्टर-ट्राली में सवार हो फतेहपुर (Fatehpur) में चंद्रिका देवी मंदिर (Chandrika Devi Temple) गए हुए थे. दर्शन कर वापस लौटते समय ट्राली साढ़ और गंभीरपुर गांव (Gambhirpur Village) के बीच सड़क किनारे तालाब में पलट गई.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath), बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती (Supremo Mayawati) और इस हादसे पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्परता से राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए. राहत और बचाव के काम की मॉनिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने तत्काल दो मंत्री राकेश सचान (Rakesh Sachan Ajit Pal) और अजीत पाल (Ajit Pal) को दुर्घटना स्थल पर भेजा है. साथ ही ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग केवल कृषि कार्य में करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने इस हादसे पर दुख प्रकट किया है. राष्ट्रपति भवन के टि्वटर हैंडल पर लिखा है, 'कानपुर में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु के समाचार से बहुत व्यथित हूं. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवार वालो के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं. मैं दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.
पीएम मोदी (PM Modi) ने दुःख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'कानपुर के ट्रैक्टर ट्राली हादसे से बहुत दुख हुआ. इस हादसे में जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को सभी संभव सहायता प्रदान कर रहा है.'
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News