Road Accident;भीषण सड़क हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से ज्यादा जख्मी; PM मोदी ने जताया शोक
राजस्थान (Rajasthan) के पाली जिले (District Pali) में शुक्रवार रात हुए एक सड़क हादसे (Road Accident) में कम से कम 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. पुलिस (Police) ने यह जानकारी दी. सुमेरपुर (Sumepur) के थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी (Rameshwar Bhati) ने बताया कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली व ट्रेलर की आपस में टक्कर हो गई. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर ट्राली में श्रद्धालु सवार थे, जो रामदेवरा (Ramdevra) से पाली लौट रहे थे.
थाना प्रभारी ने कि बताया हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए. उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है. इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट (Tweet) में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने घटना पर दुख व्यक्त किया है.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘राजस्थान के पाली में हुआ हादसा दुखद है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News