Mumbai: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई एयरपोर्ट पर 13 करोड़ रुपये की काली कोकीन बरामद, महिला तस्कर गिरफ्तार

Mumbai: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई एयरपोर्ट पर 13 करोड़ रुपये की काली कोकीन बरामद, महिला तस्कर गिरफ्तार

भारत (iNDIA) में पहली बार ब्लैक कोकीन (Black cocaine) लाने की कोशिश को एनसीबी (Narcotics Control Bureau) ने नाकाम कर दिया है. साथ ही इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. ब्लैक कोकीन की खासियत है कि, ये स्कैनिंग में भी नहीं पकड़ी जाती. साथ ही खोजी कुत्तों को भी उसकी गंध नहीं आती. इसके अलावा इसकी खास बात है कि, देश में पहली बार इस तरह का ब्लैक कोकीन पकड़ा गया है. खोजी कुत्तों और एजेंसियों की आंख में धूल झोंकने के लिए तस्कर ने ब्लैक कोकीन को एक कैमिकल में मिलाकर कोकीन का रंग बदल दिया था और इसकी गंध भी बदल दी ताकि खोजी कुत्तो को भी चकमा दिया जा सके . 

आपको बता दे कि, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के मुंबई (Mumbai) जोनल डायरेक्टर अमित घावटे (Amit Ghavate) ने बताया कि, इस मामले में मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) और गोवा (Goa) से कुल 2 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जिस कोकीन को बरामद किया है. उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 13 करोड़ रुपये बताई जा रही है. भारत में दूसरे देशों से नशे की समग्री और अन्य मादक पदार्थ तस्करी कर लाने के मामले आयदिन सामने आते रहते हैं, जिनको जांच एजेंसिया समय-समय पर एक्सपोज करती रहती हैं. 

मोहम्मद अनवार खान