Sitapur: थोड़ी सी लापरवाही और चली गयी माँ-बेटे की जान, इलाके में मचा हड़कंप

Sitapur: थोड़ी सी लापरवाही और चली गयी माँ-बेटे की जान, इलाके में मचा हड़कंप

यूपी (UP) के सीतापुर (Sitapur) जिले में करंट लगने से मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया इस दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है यह हादसा उस समय हुआ जब बेटा साइकिल निकाल रहा था. तभी उसे करंट लग गया बेटे को बचाने दौड़ी दौ माँ भी करंट की चपेट में आ गई जिससे मां बेटे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. यह पूरा मामला मिश्रिख कोतवाली इलाके के खरगापुर का है. 

मौके पर पहुंचे एसडीएम मिश्रिख अनिल कुमार (SDM Misrikh Anil Kumar) ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने की बात कही। बताते चले की, आज सुबह शिवम (10 वर्षीय) साइकिल निकालने गया हुआ था. तभी वह घर में निकले बिजली के तारों के संपर्क में आ गया. जिससे शिवम को करंट लग गया. बेटे को करंट लगा देख माँ रीना उसे बचाने पहुंची तो वह भी तारों के संपर्क आ गई जिससे दोनो मां बेटे की घटना स्थल पर ही दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. जानकारी पाकर मौके पर पहुँची कल्ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस मामले में हर नजदीकी पहलू से जाँच कर रही है। मौके पर पहुँचे मिश्रिख एसडीएम अनिल कुमार (SDM Anil Kumar) ने मृतको के परिवारीजनो को उचित मुआवजा दिलाने के बात कही।

समी अहमद