Fatehpur: नवजागरण दुर्गा कमेटी ने भक्तों को कराया बाबा बर्फानी के दर्शन,श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

Fatehpur: नवजागरण दुर्गा कमेटी ने भक्तों को कराया बाबा बर्फानी के दर्शन,श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

यूपी (UP) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में जहां नवरात्रि के अवसर पर नवजागरण दुर्गा कमेटी के द्वारा भक्तों को बाबा बर्फानी के दर्शन कराये गए. आपको बता दे कि, बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए, लगभग 20 मीटर लंबी बर्फ की गुफा बनाई गई. जिसमें बाबा बर्फानी की बर्फ की सुन्दर प्रतिमा बनाई गई. वहीं अनेको महिलाओ, पुरुषों और बच्चो ने बाबा बर्फानी के दर्शन प्राप्त किए. श्रद्धालुओं में भी अत्यंत उत्साह दिखाई दिया, कमेटी के अध्यक्ष विजय गुप्ता (Vijay Gupta) ने बतया कि, प्रत्येक वर्ष बाबा बर्फानी के दर्शन भक्तों को कराए जाते हैं. 

नवरात्रि के अवसर पर दर्शन और पूरे 9 दिन होता है, माता रानी का जागरण इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष विजय गुप्ता, राजू गुप्ता (Raju Gupta), जेपी गुप्ता (JP Gupta) समेत नवजागरण दुर्गा कमेटी सुंदरमती गली के समस्त पदाधिकारी रहे मौजूद.


जतिन द्वेवेदि