KRK Arrested: नई मुसीबत में फंसे कमाल राशिद खान, महिला फिटनेस ट्रेनर के इस आरोप से हुए गिरफ्तार

KRK Arrested: नई मुसीबत में फंसे कमाल राशिद खान, महिला फिटनेस ट्रेनर के इस आरोप से हुए गिरफ्तार

एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) अब एक नई मुसीबत में फंस गए है। आपको बता दें, केआरके (KRK) को 2020 में किए गए विवादित ट्वीट (Controversial Tweet) करके कानूनी पचड़े में फंसने के बाद केआरके को एक बार फिर पुराने छेड़खानी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। केआरके पर सेक्सुअल फेवर (Sexual Favors) मांगने के आरोप लगा है।

ये मामला जनवरी 2019 का है। फिटनेस ट्रेनर (Fitness Trainer) का कहना है कि कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) ने उनसे सेक्सुअल फेवर की मांग की थी और जबरन हाथ पकड़ने का भी आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने कहा इंडस्ट्री (Industry) में केआरके के संबंधो के डर की वजह से घटना के तुरंत बाद पुलिस (Police) को संपर्क नहीं किया। वर्सोवा पुलिस (Versova Police) ने कमाल आर खान को इस मामले में गिरफ्तार किया है। वर्सोवा पुलिस ने उन्हें 24वें एमएम कोर्ट (MM Court), बोरीवली कोर्ट (Borivali Court) के ट्रांसफर ऑर्डर के बाद गिरफ्तार किया है।

वर्सोवा पुलिस ने कहा, 'कमाल राशिद खान को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। केआरके पर लगा छेड़खानी का ये मामला जनवरी 2019 का है। पीड़िता की शिकायत पर वर्सोवा पुलिस ने जून 2021 में केआरके के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (ए) और 509 के तहत मामला दर्ज किया था।'

हेमलता बिष्ट