Entertainment: प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती के साथ शेयर की तस्वीरें, फैन्स ने कहा आखिर कब तक चेहरा छुपाओगी

Entertainment: प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती के साथ शेयर की तस्वीरें, फैन्स ने कहा आखिर कब तक चेहरा छुपाओगी

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं. प्रियंका की पोस्ट पर फैन्स भर-भर के प्यार बरसाते हैं. वहीं अभिनेत्री ने बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) के साथ अपनी दो फोटो शेयर की हैं. इस फोटो में वे मालती को गोदी में लिए खिड़की के पास बैठ न्यू यॉर्क (New York) शहर के नज़रों का लुत्फ उठा रही हैं. पोस्ट पर लाखों लाइक्स साथ-साथ मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं.

आपको बता दें कि, प्रियंका ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे मालती के साथ नज़र आ रही हैं. तस्वीरों में प्रियंका खिड़की पर बैठ बेटी के साथ न्यू यॉर्क शहर के खूबसूरत नज़ारों का मजा ले रही हैं. फोटो में मालती मां की गोद में बैठ खिड़की के बाहर देख रही हैं. लेकिन इन तस्वीरों में मालती का चेहरा नहीं नज़र आ रहा है. प्रियंका चोपड़ा ने पोस्ट को शेयर करते हुये कैप्शन में लिखा कि, आर फर्स्ट ट्रिप टू द बिग (Our first trip to the big). प्रियंका की इस पोस्ट पर आम लोगों से लेकर सितारें भी कमेंट कर रहे हैं. रणवीर सिंह, दीया मिर्जा, जोया अख्तर, अनुष्का शर्मा, और ईशा गुप्ता जैसे सितारों ने प्रियंका की पोस्ट पर कमेंट किया है. वहीं पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, आखिर कब तक चेहरा छुपाओगी. बात करें वर्क फ्रंट की तो प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार बॉलीवुड की फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में नज़र आई थी.

मोहम्मद आमिर