ITBP Bus Accident: घायल जवानों से मिलने AIIMS पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने आईटीबीपी (ITBP) के तीन घायल जवानों- कांस्टेबल/जीडी बलवंत सिंह(GD Balwant Singh), कांस्टेबल/जीडी त्सेवांग दोर्जे (GD Tsewang Dorje) और कांस्टेबल/जीडी बबलू कुमार(GD Bablu Kumar) के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए नई दिल्ली (New Delhi ) में एम्स ट्रॉमा सेंटर (AIIMS Trauma Center) पहुंचे. जवानों को श्रीनगर (shrinagar) से स्पेशल एयर एंबुलेंस के जरिए शिफ्ट किया गया था. डॉक्टरों (Docter) द्वारा गृह मंत्री को जवानों की स्वास्थ्य स्थिति और भविष्य में अपनाई जाने वाली चिकित्सा प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई.
बता दे कि, ITBP के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी गृह मंत्री को घायलों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी दी. गृह मंत्री ने घायल कर्मियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. 16 अगस्त, 2022 को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) के पास एक दुखद बस दुर्घटना (Bus Accident) हुई थी.
आईटीबीपी के जवान अमरनाथ (Amarnath) यात्रा- 2022 में सफलतापूर्वक सुरक्षा कर्तव्यों का पालन करके चंदनवाड़ी (Chandanvadi) से लौट रहे थे. दुर्घटना में 7 जवानों की मृत्यु हो गई थी, जबकि 32 घायल हो गए थे. घायल जवानों को उसी दिन इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया था.
दरअसल तीन गंभीर रूप से बीमार आईटीबीपी कर्मियों को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर से विशेष एयर एम्बुलेंस के माध्यम से 19 अगस्त 2022 को जेपीएनए ट्रॉमा सेंटर (JPNA Trauma Center), एम्स नई दिल्ली में स्थानांतरित कर दिया गया था.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News