DELHI: अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर तीखा हमला, बोले 'अन्य दलों की सरकारें गिराने पर 6,300 करोड़ रुपये खर्च किए'

DELHI: अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर तीखा हमला, बोले 'अन्य दलों की सरकारें गिराने पर 6,300 करोड़ रुपये खर्च किए'

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को दावा किया हैं कि, अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने देश में अन्य दलों की सरकारें गिराने पर 6,300 करोड़ रुपये खर्च नहीं किए होते तो, केंद्र सरकार को खाद्य सामग्री पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) नहीं लगाना पड़ता. इससे एक दिन पहले केजरीवाल ने भाजपा को राज्य सरकारों की सीरीयल किलर कहा था. 

दिल्ली विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल ने आरोप लगाते हुये कहा कि, भाजपा पेट्रोल और डीजल की मूलयवृद्धि और जीएसटी (GST) के जरिये एकत्र किए गए पैसों से विधायकों को खरीद रही है.

आपको बता दें अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि, लोग महंगाई से परेशान हैं, और भाजपा करोड़ों रुपये खर्च कर अन्य दलों के विधायकों को खरीद रही है तथा राज्यों में सरकारें गिरा रही है. 

केजरीवाल ने ट्वीट करते हुये लिखा, दही, छाछ, शहद, गेहूं, चावल आदि पर अभी जो जीएसटी लगाया गया, उससे केंद्र सरकार के पास सालाना 7,500 करोड़ रुपये आएंगे. सरकारें गिराने पर अभी तक इन्होंने 6,300 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

अगर ये सरकारें न गिराते तो गेहूं, चावल, छाछ आदि पर जीएसटी न लगाना पड़ता, जिससे लोगों को महंगाई का सामना न करना पड़ता.

आबकारी नीति लागू करने में कथित अनियमितताओं के चलते केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद से आप और भाजपा के बीच वार-पलटवार जारी है.

मोहम्मद आमिर