GOA: कांग्रेस और भाजपा के बीच तेज हुई तकरार, एक तरफ 'भारत जोड़ो यात्रा' तो दूसरी तरफ ‘ऑपरेशन कीचड़’

GOA: कांग्रेस और भाजपा के बीच तेज हुई तकरार, एक तरफ 'भारत जोड़ो यात्रा' तो दूसरी तरफ ‘ऑपरेशन कीचड़’

गोवा (Goa) में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के 8 विधायक भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गायें हैं, जिसके बाद कांग्रेस ने बुधवार को यह आरोप लगाया है कि, भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से भाजपा हताश है और इस यात्रा से ध्यान भटकाने के लिए ‘ऑपरेशन कीचड़' चलाया गया है. कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि, भाजपा के इन तुच्छ हथकंडों से कांग्रेस पार पा लेगी.

आपको बात दें कि, जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुये लिखा कि, 'भारत जोड़ो यात्रा' की जो सफलता दिखाई दे रही है उसके कारण गोवा में भाजपा का ‘ऑपरेशन कीचड़' तेजी से चलाया गया. यात्रा को कमजोर दिखाने के लिये प्रतिदिन ध्यान भटकाने का प्रयास और दुष्प्रचार किया जा रहा हैं. हम रुकने वाले नहीं हैं, हम भाजपा के इन तुच्छ हथकंडो से पार पायेंगे. वहीं कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने कहा हैं कि, फिर से साबित हो गया है कि, भाजपा सिर्फ़ तोड़ ही सकती है.

गोवा में कांग्रेस पार्टी के विधायक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुये हैं. इन विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, विधायक दल के पूर्व नेता माइकल लोबो और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं.

मोहम्मद आमिर