Germany: हैम्बर्ग चर्च में हई अंधाधुंध फायरिंग, 7 लोगों की मौत कई गंभीर रूप से घायल

जर्मनी (Germany) के हैम्बर्ग (Hamburg) शहर में बंदूकधारियों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग (Firing) कर दी, जिसमें करीब 7 लोगों की मौत (Death) हो गई और कई लोग जखमी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, फायरिंग उत्तरी जर्मनी के शहर हैम्बर्ग में हुई है. सुचना प्रतप्त होते ही पुलिस (Police) और मेडिकल टीम (Medical Team) मौके पर पहुंची राहत और बचाव कार्य कर रही हैं. पुलिस ने ट्विटर (Twitter) पर कहा कि, "कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, कुछ की मौत भी हो गई है." उन्होंने लोगों से अटकलें न लगाने का आग्रह करते हुए कहा, "फिलहाल अपराध के मकसद के बारे में कोई विश्वसनीय जानकारी नहीं मिली है."
आपको बता दे कि, पुलिस ने आपदा चेतावनी ऐप (Disaster Alert App) का इस्तेमाल करके क्षेत्र में "अत्यधिक खतरे" के लिए अलार्म बजाया. साथ ही लोगों को घर से बाहर न निकलने की चेतावनी भी दी और हमले वाली इमारते के आस-पास के रास्तो को पुलिस ने बंद कर दिया है. साथ ही पुलिस ने कहा कि, "हमारे पास अपराधी के भागने का कोई संकेत नहीं है."
अधिकारियों का कहना हैं कि, अपराधी इमारत में छिपा हो सकता है या फिर हो सकता है कि, उसकी मौत हो गई हो. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि, इमारत के ऊपरी हिस्से में जिस व्यक्ति को देखा गया था, वह संभवतः फायरिंग करने वाला अपराधी था. इस तीन मंजिला इमारत में गुरुवार की शाम एक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था.