भूकंप के झटको से हिला काठमांडू: बिहार में भी हल्के झटके
नेपाल(nepal) की राजधानी काठमांडू(kathmandu) में रविवार की सुबह 7 बजकर 58 मिनट पर भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं।
रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है। काठमांडू से 147 किमी दक्षिण-पूर्व में इसका केंद्र था नेपाल में भूकंप(earthquake) के कारण बिहार(bihar)
के कुछ जिलों में भी इसके झटके महसूस किए हैं। राजधानी पटना(patna) समेत सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, अररिया, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी
और मोतिहारी सहित कई जिलों में हल्के झटके महसूस किये गए।
हालांकि भूकंप(earthquake) की तीव्रता काफी कम थी, इस कारण अधिकांश लोगों को इसका आभास नहीं हो पाया है.
वहीं कटिहार में भी भूकंप के हल्के झटके लोगों ने महसूस किए हैं.
हालांकि कहीं से भी अभी तक किसी तरह के हानि की कोई खबर नहीं है।
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News