बिहार में सियासी उलट फेर: BJP-JDU गठबंधन टूटने की कगार पर
बिहार (Bihar) में सियासी हलचल तेज जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भाजपा (BJP) का गठबंधन टूटने की कगार पर है.
मिली जानकारी के मुताबिक जल्दी ही जेडीयू बीजेपी से अलग होने की घोषणा कर सकती है. कयास लगाया जा रहा है कि आरजेडी (RJD), लेफ़्ट फ़्रंट और कांग्रेस (Congress) के साथ मिल कर वैकल्पिक सरकार बनाने की तैयारी चल रही है.
दरअसल पार्टी के अधिकतर विधायक कार्यकाल के बीच में चुनाव नहीं चाहते हैं. इसलिए अन्य पार्टियों से सरकार बनाने को लेकर बातचीत चल रही है.
जेडीयू का आरोप है कि बीजेपी उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रही है और आरसीपी सिंह (RCP Singh) के ज़रिए जेडीयू को नुक़सान पहुंचाने में लगी है.
आपको बता दें कल शाम राज्य के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और बिहार इकाई के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और नीतीश कुमार के करीबी विजय कुमार चौधरी से मुलाकात हुई थी.
तभी से ये चर्चा है कि तारकिशोर नीतीश से मिलेंगे. ये मुलाकात आज हो सकती है. मुलाकात के दौरान राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होने की संभावना है.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी अपने विधायकों की एक बैठक पटना (Patna) में बुलाई है.
जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ संबंध में अनबन की बातों को खारिज किया था और सब कुछ ठीक होने का दावा किया था. लेकिन अब इन दोनों पार्टियों के गठबंधन टूटने की खबरें आ रही हैं.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News