शाहजहांपुर: लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर भीषड़ हादसा, युवक की मौतबी चार घायल
जिला शाहजहांपुर (Shahjahanpur) के तिलहर (Tilhar) में लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे (Lucknow-Delhi National Highway) पर बुधवार देर रात लखनऊ से नैनीताल (Nainital) जा रही एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत की दीवार से टकरा गई। हादसे में लखनऊ के केसरबाग (Kesarbagh) निवासी शुभराज शर्मा (Shubharaj Sharma) (25 वर्षीय) की मौत हो गई।
आपको बता दे कि, कार में चार अन्य लोग भी थे. पुनीत (21 वर्षीय), शुभांगी (18 वर्षीय), शिप्रा (22 वर्षीय) और महिमा (18 वर्षीय) जो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस (Police) दुर्घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) लेजाया गया। गंभीर रूप से घायल होने के कारण महिमा और शिप्रा को लखनऊ रेफर कर दिया गया है. और अन्य घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज (Medical college) में चल रहा है.
सूचना मिलने पर परिजन फ़ौरन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. एसपी एस. आनंद (SP S.Aanand) ने बताया कि शायद कार चालक को झपकी आने से कार अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया होगा।
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News