सपा से टिकट न मिलने पर फूट-फूटकर रोने वाले पूर्व विधायक: बीजेपी में शामिल
एक दिन पहले समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने पर फूट-फूटकर रोने वाले पूर्व विधायक मनीष रावत आज भाजपा में शामिल हुए.
लखनऊ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मनीष रावत को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
बता दे की बीजेपी मनीष रावत को सीतापुर जिले की सिधौली सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है.
दरअसल, लंबे समय से सिधौली सीट से अपनी दावेदारी जता रहे मनीष रावत का समाजवादी पार्टी ने टिकट काट दिया था.
इससे दुखी होकर पूर्व विधायक अपने समर्थकों के बीच फूट-फूटकर रोते नज़र आए.
टिकट कटने से दुखी पूर्व विधायक मनीष रावत ने बगैर किसी का नाम लिए सपा पर निशाना साधा और कहा कि आखिर पैसा जीत गया और सिंधौली की जनता की मेहनत हार गई.
मनीष रावत सिधौली से 2012 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक रह चुके हैं.
बीजेपी का दामन थामने वाले मनीष समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद सुशीला सरोज के दामाद भी हैं.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News