Bareilly: इस्लाम छोड़ अपनाया हिन्दू धर्म, शबनम से शिवानी बनकर आकाश संग करी शादी

Bareilly: इस्लाम छोड़ अपनाया हिन्दू धर्म, शबनम से शिवानी बनकर आकाश संग करी शादी

आपने तो सुना ही होगा की प्यार अंधा होता है, प्यार किसी जात-पात, और धर्म-मजहब को नहीं मानता। इन कहवतो पर यह घटना सटीक बैठती है. आपको बता दें कि बरेली (Bareilly) में रहने वाली शबनम (Shabnam) ने आकाश (Akash) नामक लड़के के प्यार में शिवानी (Shivani) बनकर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी की और अब दोनों एक साथ अपने नए जीवन की शुरुवात कर रहे है। शिवानी (Shivani) ने कोर्ट में दिए गए बयान में कहा कि "मैंने आत्मसम्मान के लिए इस्लाम (Islam) धर्म छोड़कर हिंदू (Hindu) धर्म अपनाया है और मैं आकाश (Akash) के साथ रहना चाहती हूँ। वहीं अब कोर्ट ने शिवानी (Shivani) और आकाश (Akash) को एक साथ रहने की अनुमति दे दी है।

शाहजहांपुर (Shahjahanpur) के खुदागंज (Khudaganj) के भर्री बसंतपुर गांव के रहने वाले आकाश (Akash) की फरीदपुर (Fareedpur) के भूरे खां गोटिया की शबनम (Shabnam) से सोशल मीडिया एप्प "फेसबुक" (Facebook) पर दोस्ती हुई। दोस्ती के बाद इन दोनों ने आपस में फ़ोन नंबर की अदला बदली हुई, और दोनों आपस में फ़ोन पर बात करने लगे. आपको बताते चले शबनम पहले से शादीशुदा होने के बावजूद आकाश (Akash) को अपनाने के लिए तैयार थी। जब यह बात परिवार वालो को पता चली तो घरवालों ने शबनम (Shabnam) पर सख़्त पहरा लगा दिया. लेकिन शबनम (Shabnam) लगातार मौके की तलाश मे थी, और जैसे ही शबनम (Shabnam) को मौका मिला वह आकाश (Akash) के साथ फरार हो गई। 11 जुलाई को शबनम (Shabnam) के परिवार वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट फरीदपुर (Fareedpur) थाने में दर्ज करवाई। पुलिस (Police) ने शबनम (Shabnam) और आकाश (Akash) को एक साथ खोज निकाला। जब शबनम (Shabnam) आकाश (Akash) के साथ मिली तो उसने माँग में सिन्दूर लगा रखा था, जो यह संकेत देता है की शबनम (Shabnam) ने आकाश (Akash) से शादी रचा ली थी. शबनम (Shabnam) ने पुलिस (Police) को बयान देते हुआ बताया कि उसने शिवानी (Shivani) बनकर आकाश (Akash) के साथ मंदिर में शादी कर ली है, और अब आकाश के साथ ही रहना है। पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज कर शबनम को आकाश की सुपुर्दगी में दे दिया। आपको बता दें की शिवानी बालिग है।

शबनम (Shabnam) ने आगे बताया की उसकी शादी शाहजहांपुर से तिलहर के जल्लापुर गांव के युवक से हुई थी, और ससुराल में उसे लगातार यातनाएं मिल रही थी। इसके बाद वह मायके में रहने लगी। इसी दौरान उसकी आकाश से दोस्ती हुई, जिसके बाद उसने युवक के साथ रहने का फैसला लिया।