Fatehpur: संयुक्त महिला समिति के तत्वाधान में डांडिया, गरबा कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कई प्रतियोगिता की गई आयोजित

Fatehpur: संयुक्त महिला समिति के तत्वाधान में डांडिया, गरबा कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कई प्रतियोगिता की गई आयोजित

फतेहपुर (Fatehpur) संयुक्त महिला समिति (Joint Women's Committee) के तत्वाधान में वर्मा चौराहा स्थित देव गार्डन मैरिज लान (Dev Garden Marriage Lawn) में डांडिया, गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें तमाम महिलाओं ने भाग लिया. इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष उमा शरण गुप्ता (President Uma Sharan Gupta) ने बताया कि, संस्था के द्वारा लगभग 9 वर्षों से लगातार डांडिया, गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 

आपको बता दे कि, कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Minister of State Sadhvi Niranjan Jyoti), व भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा (BJP District President Ashish Mishra), पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह की पत्नी माला सिंह (Mala Singh), पुलिस अधीक्षक की पत्नी किरण सिंह (Kiran Singh) ने भाग लेकर कार्यक्रम में महिलाओं का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं भी रखी गई जिसमें जीवीएम स्कूल (GVM School) के बच्चों द्वारा रंगोली, कलश सज्जा, थाल सज्जा, डांडिया सजाना प्रतियोगिता आयोजित की गई. कार्यक्रम में डांडिया क्यून, कपल डांस कंपटीशन, लकी ड्रा ग्रुप डांस भी आयोजित किया गया. वही बाद में सभी को पुरस्कार भी वितरित किए गए. और इस अवसर पर मयंक भास्कर, मोहिनी साहू के द्वारा कुशल संचालन किया गया इस अवसर पर विनय शरन गुप्ता, स्मिता सिंह चौहान, सुनीता एडवोकेट, नीता गुप्ता, कल्पना सिंह, रीता सिंह तोमर,साधना, काजल शिवहरे, अर्चना अग्रहरि,रेखा शिवहरे,संगीत द्विवेदी,संजना द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे.


जतिन द्विवेदी