Ayodhya: राम की पैड़ी के सभी घाटों का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण, पदाधिकारियों के साथ दीए बिछाने की योजना

Ayodhya: राम की पैड़ी के सभी घाटों का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण, पदाधिकारियों के साथ दीए बिछाने की योजना

डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University) के कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह (Prof. Akhilesh Kumar Singh) के निर्देश क्रम में दीपोत्सव नोडल अधिकारी (Deepotsav Nodal Officer) प्रो0 अजय प्रताप सिंह (Prof. Ajay Pratap Singh) ने मंगलवार को सायं राम की पैड़ी के सभी घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के वक्त प्रो0 सिंह ने हर घाटों की लम्बाई चैडाई को देखते हुए पदाधिकारियों के साथ दीए बिछाने की योजना पर चर्चा की।

प्रो0 सिंह ने निरीक्षण के दौरान राम की पैड़ी पंप हाउस (Pump House) से लक्ष्मण किला (Laxman Fort) आगे सद्गुरू सदन (Sadguru Sadan) तक घाटों का बारीकी से जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने वालंटियर्स के दीए बिछाने व जलाने की पूरी प्रक्रिया से अवगत होते हुए पदाधिकारियों से तेजी के साथ क्रियान्वयन करने का निर्देश प्रदान किया। इसके अतिरिक्त प्रो0 अजय प्रताप ने दीए की संख्या में इजाफा से बढ़े घाटों का भी जायजा लिया। मौके पर दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने बताया कि दीपोत्सव को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के दिए गए निर्देशक्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। इस बार के दीपोत्सव में प्रदेश शासन द्वारा 14 लाख 50 हजार का लक्ष्य दिया गया है। विश्वविद्यालय के 18 हजार से अधिक वालंटियर्स सभी घाटों पर 16 लाख से अधिक दीए बिछायेंगे व जलायेंगे। पूरे दीपोत्सव को भव्यता देने के लिए कमेटियां बना दी गई है। सभी अपने-अपने कार्यों का निष्पादन तेजी के साथ कर रहे है।

नोडल अधिकारी ने बताया कि पौराणिक नगरी अयोध्या (Ayodhya) प्रभु श्रीराम के नाम से जानी जाती है। यहां के दीपोत्सव की पूरे विश्व में चर्चा है। इस बार का छठवां दीपोत्सव एतिहासिक होगा। विश्वविद्यालय के वालंटियर्स पूरी मुस्तैदी के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। पुनः पांचवी बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड् (Guinness Book of World Records) में नाम दर्ज करायेंगे। निरीक्षण के दौरान उप-नोडल अधिकारी डाॅ0 संग्राम सिंह, प्रो0 रमापति मिश्र, इंजीनियर अनुराग सिंह, इजीनियर पियूष राय, मंगलम सिंह सहित दीपोत्सव के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

बमबम यादव