Himachal Pradesh: मंडी में बाढ़ और भूस्खलन से तबाही, 14 लोगों की मौत की आशंका

Himachal Pradesh: मंडी में बाढ़ और भूस्खलन से तबाही, 14 लोगों की मौत की आशंका

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिले (District Mandi) में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन (Floods and Landslides) से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य लोगों के भी मारे जाने की आशंका है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के चंबा जिले (Chamba District) में भी शनिवार सुबह बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद एक मकान ढहने से उसमें रह रहे तीन लोगों की मौत हो गई. 

आपको बता दे कि राज्य आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) के अधिकारियों के मुताबिक, मंडी में शुक्रवार रात मंडी-कटोला-प्रसार मार्ग पर बाघी नाले में एक लड़की का शव उसके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि बाढ़ में लड़की के परिवार के पांच सदस्यों के भी बाढ़  बह जाने की खबर है. विभाग के अनुसार, बादल फटने के बाद कई परिवारों ने बागी से पुराने कटोला क्षेत्र के बीच स्थित अपने घरों को छोड़ दिया और सुरक्षित स्थानों पर शरण ली.

अधिकारियों ने बताया कि गोहर विकास खंड के काशान गांव में भूस्खलन के बाद एक परिवार के आठ सदस्यों के भी उनके घर के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है. विभाग के मुताबिक, अचानक आई बाढ़ और कई जगहों पर भूस्खलन के कारण मंडी जिले की कई सड़कें छतिग्रस्त हो गई हैं.

अधिकारियों ने बताया कि बल्ह, सदर, थुनाग, मंडी और लामाथच में अचानक आई बाढ़ के बाद घरों और दुकानों में पानी भर जाने के कारण कई ग्रामीण वहां फंस गए हैं, जबकि दर्जनों वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. 


मोहम्मद अनवार खान