Fatehpur: गड्ढे के अंदर संचालित हो रही असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, कारीगर से लेकर खरीददारों को किया गिरफ्तार

जनपद फतेहपुर (Fatehpur) में गड्ढे के अंदर संचालित हो रही असलहा फैक्ट्री (Gun Factory) का सुल्तानपुर (Sultanpur) घोष पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने असलहा कारीगर, सप्लायर समेत 5 शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने भारी तादाद में निर्मित व अर्ध निर्मित तमंचे, उपकरण और भट्ठी बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह (Rajesh Kumar Singh) ने फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बताया कि सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी अरुण चतुर्वेदी (Arun Chaturvedi), सर्विलांस टीम प्रभारी राजेश कुमार (Rajesh Kumar) ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौंती (Mohammadpur Gaunty) में गड्ढे के अंदर संचालित हो रही असलहा फैक्ट्री पकड़ी है।
पुलिस ने असलहा कारीगर लालमन विश्वकर्मा (Lalman Vishwakarma) निवासी मोहम्मदपुर गौंती, सप्लायर ओमप्रकाश सिंह(Omprakash Singh) निवासी गढ़ी खागा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की सूचना पर खागा कोतवाल जय प्रकाश शाही (Jai Prakash Shahi) ने असलहा खरीदने वाले रूपचंद (Rupchand) उर्फ बाबा (Baba), मोतीलाल (Motilal ), आनंद कुमार(Anand Kumar) निवासी नई बाजार थाना खागा को गिरफ्तार किया। पांचों आरोपियों के पास से 15 तमंचे, तीन अद्धी, एक सिंगल बैरल बंदूक, भट्ठी, अर्धनिर्मित तमंचे व उपकरण बरामद किये है।
एसपी ने बताया कि आरोपी लालमन अपने घर के कमरे में गड्ढा खोदकर उसके अंदर अवैध असला फैक्ट्री का संचालन करता था। ताकि आवाज बाहर न जा सके। दिखावे के लिए बाहर लोहे का कारखाना (Iron Factory) चलाता था। साथी ओम प्रकाश तमंचा बनाने के साथ-साथ सप्लायर (Supplier) की भूमिका निभाता था। यह लोग जनपद सहित अन्य जनपदों में असलहों की बिक्री करते थे। उन्होंने बताया कि इन असलहों का उपयोग आगामी चुनावों (Upcoming Elections) में हो सकता था। उन्होंने बताया कि कई और लोग भी इस गैंग से जुड़े हैं जांच कर उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी प्रयागराज, खागा व घोष से पहले भी जेल जा चुके हैं। एसपी ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया है।
जतिन द्विवेदी