Varanasi: योगा करते समय बीएचयू की शोध छात्रा की हुई मौत, इस बीमारी से थी ग्रसित

Varanasi: योगा करते समय बीएचयू की शोध छात्रा की हुई मौत, इस बीमारी से थी ग्रसित

वाराणसी (Varanasi) के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में आयुर्वेद की एक शोध छात्रा की मंगलवार सुबह योगा करने के दौरान मौत हो गई. छात्रा की मौत की ख़बर सुनकर पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया. मृतक छात्रा की पहचान अनुभा उपाध्याय के रुप में हुई है. जो सुबह 7 बजे तक एकदम फिट थी.

आपको बता दें आयुर्वेद विभाग के अध्यक्ष का कहना कि, अनुभा उपाध्याय तकासयू आरट्राइटिस नाम की बीमारी से ग्रसित थी. सुबह योगा करने के दौरान वह अचानक से बेहोश हो गई. जिस पर उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें लड़की के पिता ने भी बीमारी होने की बात कही है. मृतक छात्रा बीएचयू (BHU) से शरीर क्रिया विज्ञान में शोध कर रही थी. इस घटना के बाद लड़की के परिवार में मातम छा गया है. वहीं पुसिल को इस घटना की जानकारी दे दी गई है. मौत की असली वजह क्या है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.

मोहम्मद आमिर