Fatehpur: केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण-स्वास्थ्य मेले का किया शुभारंभ

Fatehpur: केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण-स्वास्थ्य मेले का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विशाल नेत्र परीक्षण कैंप (Eye Test Camp) एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण (Free Health Check Up) स्वास्थ्य मेले (Health Fair) का जनपद फतेहपुर (Fatehpur) के ठाकुर युगराज सिंह महाविद्यालय शांति नगर (Thakur Yugraj Singh College Shanti Nagar) में आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti) ने किया। 

आपको बात दे कि, इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा (BJP District President Ashish Mishra) व जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह (District Panchayat President Abhay Pratap Singh) मौजूद रहें. केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने स्वास्थ्य कैम्प में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं व स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं का लाभ हेतु मरीजों को जानकारी देते हुए अवलोकन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के तहत जोनिहा व सिकरोढ़ी गांव में दैवीय आपदा से पीड़ित परिवार को चार -चार लाख की आर्थिक सहायता का प्रमाणपत्र सौंपा.

केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने का निर्णय लिया। जिसमें हर्षोल्लास के साथ पूरे देश में कल रक्तदान हुआ उसी क्रम में फतेहपुर के कार्यकर्ताओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आज दूसरे दिन जिले समेत पूरे देश में स्वास्थ्य कैंप लगे हुए हैं. 

उसी के तहत फतेहपुर में भी निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प के साथ सतगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट द्वारा नेत्र कैम्प लगाया गया है जिसमें जरूरतमंद मरीजों को जांच परीक्षण, ऑपरेशन, चश्मा, दवा आदि सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही बताया कि, जोनिहा व सिकरोढ़ी गांव में लागातार हुई बारिश के कारण कच्चा मकान ढह जाने से दो लोगों की दबकर मौत हो गयी थी. जिनके परिवार को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के तहत चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद व आवास दिया जा रहा हैं.


जतिन द्रिवेदी