लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बनता: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
बिहार (Bihar) में जब से नई सरकर बनी हैं, तब से नेता एक दूसरे पर वार और पलटवार कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का एक वीडियो (Video) टि्वटर पर शेयर करते हुए तीखा हमला किया था. यह वीडियो एक न्यूज चैनल को दिए गए तेजस्वी यादव के इंटरव्यू की क्लिप थी.
जिसमें तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि, 10 लाख रोजगार देने का जो हमने वादा किया था वह हम मुख्यमंत्री बनने पर पूरा करेंगे अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं.
वहीं तेजस्वी यादव का कहना है कि यह वीडियो क्लिप अधूरी है. उन्होंने इस पर पलटवार करते हुए पूरा वीडियो ट्वीट किया है.
तेजस्वी यादव ने वीडियो क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा है, श्रीमान जी, इतना बेशर्म मत बनिए. एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता, जैसे आप रखते है.
आप लोगों की इन चिरकुट हरकतों, एडिटेड वीडियो और सड़क छाप बयानों की बदौलत ही भाजपा की यह दुर्दशा है.
इन बेचारों का बिहार में कोई चेहरा ही नहीं. बाक़ी इस पूरे वीडियो को सुनकर खुशी मनाईए.
आपको बता दें इस वीडियो में तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि, हमने जो 10 लाख नौकरियों का वादा किया था तो बोले थे कि मुख्यमंत्री बनेंगे तब देंगे.
अभी तो हम उप मुख्यमंत्री हैं. लेकिन मुख्यमंत्री ने हमसे चर्चा की है कि वह इस मामले को लेकर गंभीर हैं.
अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ज्यादा से ज्यादा नौकरियां दी जाएं. अभी तो विश्वास मत होना है, सरकार का गठन होगा.
इसके बाद लोगों के लिए काम किए जाएंगे. सब लोग गंभीर हैं. हमारे हाथों होगा, या फिर नीतीश कुमार जी के हाथों होगा.
मुख्यमंत्री करेंगे तो हमें और ज्यादा खुशी होगी. युवाओं के सवाल थे, जिनकी लड़ाई हम लड़ते रहे हैं, उनको नौकरी हम दे पाएं.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News