मनोहर लाल शर्मा को लगा झटका: EVM की जगह बैलट पेपर से चुनाव कराने की याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (EVM) की जगह बैलट पेपर से ही चुनाव कराने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है.
याचिका खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसमें कोई मेरिट दिखाई नहीं देता. ईवीएम (EVM) मशीनों का मामला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था.
वकील मनोहर लाल शर्मा (Manohar Lal Sharma) ने सुप्रीम कोर्ट में ईवीएम (EVM) से मतदान के खिलाफ याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की थी.
आपको बता दें शर्मा ने अपनी याचिका में कहा था कि बैलट पेपर से ही चुनाव होने चाहिए. उन्होंने कहा था कि हम कानून के लिहाज से बात कर रहे हैं.
वकील शर्मा ने अपनी याचिका में जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 61(a) को चुनौती दी थी, जिसमें बैलट पेपर की जगह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से मतदान कराए जाने का प्रावधान किया गया है.
वकील मनोहर लाल शर्मा की याचिका के अनुसार इस प्रावधान को अब तक संसद से मंजूरी नहीं मिली है.
इसके जरिए कराए गए अब तक के सारे चुनाव अवैध हैं. उन्होंने कोर्ट से कहा कि सब जगह बैलेट के जरिए फिर से मतदान कराया जाना चाहिए.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News