National Election 2024: सोनिया गांधी से मिलेंगे लालू यादव और नीतीश कुमार, सचमुच देशव्यापी होगा महागठबंधन...?
बिहार (Bihar) में महागठबंधन के दो शीर्ष नेता राष्ट्रीय जनता दल के लालू यादव (Lalu Yadav) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) रविवार की शाम दिल्ली (Delhi) में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक बिहार के दोनों शीर्ष नेताओं को उम्मीद थी कि, इस मुलाकात में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी मौजूद रहेंगे. लेकिन राहुल गांधी इन दिनों कांग्रेस (Congress) की कन्याकुमारी से कश्मीर (Kanyakumari to Kashmir) तक भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं.
आपको बता दें कि, सोनिया गांधी से नीतीश कुमार की आखिरी मुलाकात 2015 में बिहार चुनाव से पहले हुई थी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस महीने की शुरुआत में अपनी पिछली दिल्ली यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मुलाकात की थी.
मिली जानकारी के मुताबिक यह एक अहम् मुलाकात होगी. इसमें कुछ गंभीर विषयों पर चर्चा होने की संभावना है, जिसमें महागठबंधन को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना भी शामिल है. बिहार में नेताओं द्वारा इस संभावना का पता लगाया जा रहा है, विशेष रूप से नीतीश कुमार 2024 के राष्ट्रीय चुनाव से पहले भारती जनता पार्टी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं.
यह बैठक इसलिए भी अहम् मानी जा रही है कि, कांग्रेस अपना अध्यक्ष चुनने की तैयारी कर रही है. गुरुवार से चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अध्यक्ष पद की दौड़ में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) को प्रमुख उम्मीदवार माना जा रहा है. परन्तु दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और मनीष तिवारी (Manish Tewari) सहित कई नेताओं ने इस पद के लिए चुनाव लड़ने का मन बनाया है.
आपको बता दें कि, नीतीश कुमार ने अपनी पिछली दिल्ली यात्रा के चलते, अधिकांश विपक्षी प्रमुख नेताओं से मुलाकात की थी. जिसमे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav), राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) और वामपंथी नेता शामिल थे.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News