Varanasi: काशी घूमने आयी विदेशी लड़की के साथ गाइड ने की बदसलूकी, बियर में शराब मिलाकर दिया घटना को अंजाम
काशी (Kashi) घूमने आयी विदेशी लड़की (Foreign Girl)के साथ गाइड (Guide)जैसे शख्स ने होटल में बदसलूकी कर दी। आपको बता दें, पेरिस (Paris) से एक विदेशी लड़की काशी घूमने आयी और कशी के केदार घाट (Kedar Ghat) स्तिथ एक गेस्ट हाउस (Guest House) में रुकी थी। लड़की ने बताया बाहर उसे गाइड की तरह दिख रहा एक शख्स मिला, जिसने उसे दो दिन शहर में घुमाया और तीसरी रात उस शख्स के साथ रेस्टोरेंट (Restaurant) में खाने गई।
आरोप है कि उस शख्स ने बियर (Beer) में शराब (Liquor) मिलाकर लड़की को पीला दिया, जिसे पीने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। गेस्ट हाउस में उल्टी करने के बाद कमजोरी होने के कारण वह बेहोश हो गई। सुबह नींद खुलने पर लड़की बिस्तर पर थी और उसके कपडे गायब थे। लड़की ने भेलपुर थाने (Bhelpur Police Station) में इस घटना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और बिना मेडिकल जांच करवाए अपने देश लौट गई। जाने से पहले लड़की ने कहा कि वह ये शिकायत इसलिए दर्ज करवाया ताकि किसी और के साथ ऐसा घटना न हो सके। वहीं पुलिस ने शक के आधार पर एक शख्स को हिरासत में ले उससे पूछताछ कर रही है।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News