Raju Srivastav: सबको हंसाने वाला आज रुला कर गया, राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की आयु में निधन

Raju Srivastav: सबको हंसाने वाला आज रुला कर गया, राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की आयु में निधन

सबको हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) अब हम सब के बीच नहीं रहे उनका आज 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनका पिछले करीब डेढ़ महीने से अस्पताल मे इलाज चल रहा था. आज सुबह उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (आईईंश) में आखिरी सांस ली. बता दें करीब डेढ़ महीने पहले दिल का दौरा पड़ने के कारण उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजू श्रीवास्तव काफी समय से वेंटिलेटर पर थे. राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था और उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी.

आपको बता दें कि, राजू श्रीवास्तव कानपुर के रहने वाले थे, जिनका असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव हैं और राजू गजोधर भैया के नाम से पर्दे पर बहुत मशहूर थे. श्रीवास्तव जन्म 25 दिसंबर 1963 को हुआ था. 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन में भाग लेने के बाद राजू  श्रीवास्तव को काफी लोकप्रियता मिली थी. राजू ने बाजीगर, मैंने प्यार किया, बॉम्बे टू गोवा (रीमेक) और आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया था. राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी थे.

मोहम्मद आमिर