बीजेपी में शामिल हो सकते है कांग्रेस के आरपीएन सिंह: कांग्रेस को झटका
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका देने जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राहुल गांधी की टीम में प्रमुख चेहरा रहे आरपीएन सिंह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
दिलचस्प बात यह है कि एक दिन पहले ही कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की है उसमें आरपीएन सिंह का भी नाम है।
पडरौना राजघराने से आने वाले आरपीएन सिंह के जरिए भाजपा एक तीर से दो निशाना साधने की तैयारी में है। बता दे कि भाजपा उन्हें स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ पडरौना से उतार सकती है।
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नेशनल वोटर्स डे पर एक बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि,
"लोकतंत्र यानि असहमति, लोकतंत्र यानि शांतिपूर्ण विरोध, लोकतंत्र यानि सामाजिक समानता, लोकतंत्र यानि आपका वोट। वोट दें ताकि कोई आपके अधिकारों का गला ना घोंट दे!'
साथ ही आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश में तीसरे फेज के चुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 16 जिलों की 59 सीटों पर एक फरवरी तक उम्मीदवार नामांकन कर पाएंगे।
दो फरवरी तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और चार फरवरी तक प्रत्याशी नाम वापस ले पाएंगे। इन 59 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है।
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News