मुख्तार अंसारी: परिवार पर बड़ा एक्शन, भाई अफजाल के फार्म हाउस समेत करोड़ों की संपत्ति कुर्क
गाजीपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के भाई अफजाल अंसारी (Afzaal Ansari)के फार्म हाउस समेत तीन अन्य संपत्तियों को कुर्क किया गया है.
पत्नी फरहत अंसारी (Farht Ansari) और बेटियों के नाम की संपत्ति भी कुर्क की गई है। करीब बारह करोड़ पैंतीस लाख की बेनामी संपत्ति कुर्क की गई है.
कुर्क की कार्रवाई एसपी रोहन पी बोत्रे (SP Rohan P Botre) और एसडीएम मोहम्मदाबाद (SDM Mohammad) तहसीलदार विजय प्रताप सिंह (Vijay Pratap Shingh) के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ 12.35 करोड़ की फार्म हाउस समेत तीन भूखंड को कुर्क किया गया.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News