43 की उम्र में प्रेगनेंट हुई बिपाशा बसु, सोशल मीडिया पर साझा की ख़ुशख़बरी: वायरल हो रही तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान कर अपने फैंस को बड़ी ख़ुशख़बरी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस ख़ुशख़बरी को अपने फैंस के साथ साझा किया है। ये जानने के बाद उनके फैंस फूले नहीं समा रहे है। बता दे कि सोशल मीडिया पर पहले से ही उनके प्रेगनेंसी होने की अफवाहें फ़ैली हुई थी। जिन पर एक्ट्रेस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, और फिर अचानक से सोशल मीडिया पर फोटोज साझा कर उन्होंने अपना बड़ा सा बेबी बंप दिखा दिया।
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें साझा की हैं। जिनमें उनका बड़ा सा बेबी बंप नजर आ रहा है। बता दे कि बिपाशा बसु ने सिर्फ एक शर्ट पहनकर ये फोटोशूट करवाया है, और उस शर्ट का भी सिर्फ एक ही बटन बंद किया हुआ है। फोटोज़ में बिपाशा अपने पति करण के साथ नज़र आ रही है, व दोनों की फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है, और फैंस का खूब प्यार मिल रहा हैं।
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि,"एक नया समय, एक नया चरण, एक नई रोशनी हमारे जीवन के चश्मे में एक और अनूठी छाया को जोड़ती है. हमें पहले की तुलना में थोड़ा ज्यादा कंपलीट हो गए हैं. हमने इस जीवन को व्यक्तिगत रूप से शुरू किया और फिर हम एक दूसरे से मिले और तब से हम दो थे. सिर्फ दो के लिए बहुत ज्यादा प्यार, देखने में थोड़ा अनुचित लग रहा था. इसलिए हम जो कभी दो थे, अब तीन हो जाएंगे. ये हमारे प्यार की निशानी है, हमारा बच्चा जल्द ही हमारे साथ जुड़ जाएगा और हमारी खुशियों में इजाफा करेगा. आपके बिना शर्त प्यार, आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद. आप हमेशा हमारा हिस्सा रहेंगे. हमारे जीवन का हिस्सा बनने और हमारे साथ एक और सुंदर जीवन बनाने के लिए धन्यवाद"।
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News