Gorakhpur: अकेला पाकर हेडमास्टर ने शिक्षिका के साथ की बदसलूकी, बीएसए ने किया सस्पेंड

Gorakhpur: अकेला पाकर हेडमास्टर ने शिक्षिका के साथ की बदसलूकी, बीएसए ने किया सस्पेंड

गोरखपुर (Gorakhpur) से एक शिक्षिका (Teacher) को छेड़ने और उसके साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। बता दें कि शिक्षिका कैम्पियरगंज क्षेत्र (Campierganj area) के जूनियर हाई स्कूल (Junior High School) में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात है। बुधवार को शिक्षिका ने बीएसए (BSA) को प्रार्थना पत्र देकर कहा, मंगलवार को जब वह विद्यालय  पहुंचकर प्रधानाध्यापक (Head Master) के कमरे में उपस्तिथि रजिस्टर (Attendance Register) पर हस्ताक्षर करने गई तो उन्हें अकेला देख हेडमास्टर उनके साथ जबरदस्ती (Forcefully) और बदसलूकी (Misbehavior) करने लगे। जैसे-तैसे उस कमरे से भाग कर उन्होंने खुद को बचाया। साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि एक महीने से हेडमास्टर उनपर अकेले मिलने का दबाव बना रहे थे।

पीड़ित शिक्षिका की शिकायत पर बीईओ (BEO) से जांच करा बीएसए (BSA) ने प्रधानाध्यापक को सस्पेंड (Suspend) कर दिया। बीएसए रमेन्द्र कुमार सिंह (Ramendra Kumar Singh) ने कहा, 'शिक्षिका की शिकायत की जांच खंड शिक्षा अधिकारी कैम्पियरगंज (Campierganj) से कराया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपित प्रभारी प्रधानाध्यापक लाल बहादुर सिंह (Lal Bahadur Singh) को निलंबित (Suspend) कर दिया है।'

हेमलता बिष्ट