Mathura: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीएम एसएसपी ने अधिकारियों के साथ की ब्रीफिंग

Mathura: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीएम एसएसपी ने अधिकारियों के साथ की ब्रीफिंग

जिलाधिकारी पुलकित खरे (Pulkit Khare) व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव (Abhishek Yadav) ने संयुक्त रूप से पं0 दीनदयाल धाम (Pt. Deendayal Dham) फरह में सभी मजिस्ट्रेट (Magistrate) एवं पुलिस अधिकारियों (Police Officers) के साथ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के संबंध में ब्रीफिंग की। ब्रीफिंक के दौरान जिलाधिकारी (District Magistrate) ने मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी तैनाती स्थलों का निरीक्षण कर लें और मौके पर जाकर आवश्यक व्यवस्थाओं का भी जायजा ले लें, जिससे आगामी दिन डयूटी करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने संबंधित समक्षक अधिकारी से संपर्क कर लें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि डयूटी शालीनता एवं विन्रमता के साथ करें और आयोजकों (Organizers) से संपर्क कर कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपना-अपना योगदान दें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव (Abhishek Yadav) ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि कोई भी अनावश्यक रूप से तैनाती स्थल पर मोबाइल का प्रयोग नहीं करेगा और अपने कर्तव्यों (Duties) को जिम्मेदारी से निभायें। ब्रीफिंग के बाद उक्त दोनों अधिकारियों ने हैलीपेड (Helipad) , पण्डाल (Pandal), औषधि केन्द्र एवं मेला क्षेत्र का भ्रमण किया।

मुख्यमंत्री के आवागमन वाले मार्गों को देखा और अधिकारियों को निर्देश दिये कि उन मार्गों को वनवे कर दें। यादव ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि सबसे अहम रूफटाॅप (Rooftop) एवं आवागमन मार्गों (Traffic Routes) की डयूटी है, जिस पर विशेष ध्यान रखना है। ब्रीफिंग में ज्वांइट मजिस्ट्रेट ध्रव खादिया (Dhrav Khadia), अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय (Yoganand Pandey) , पुलिस अधीक्षक नगर एमपी सिंह (MP Singh), पुलिस अधीक्षक सुरक्षा आनन्द कुमार (Anand Kumar) , उप जिलाधिकारी महावन निकेत वर्मा (Mahavan Niket Verma), डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ चैधरी, नीतू रानी, प्रीति जैन, सीओ रिफाइनरी हर्षिता सिंह सहित सभी संबंधित मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

वकील खान