Afghanistan: काबुल में रूसी दूतावास के पास धमाका, 2 राजनयिकों समेत 20 लोगों की मौत

अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में सोमवार को रूसी दूतावास (Russian Embassy) के गेट पर धमाका हुआ. बताया जाता है कि, जिस वक्त यह धमाका हुआ वहां पर लोग वीजा के लिए लाइन लगाकर खड़े हुए थे. जानकारी के मुताबिक इस धमाके में दूतावास में तैनात दो राजनयिकों (Diplomats) समेत 20 लोगों की मौत हुई है.
रूस (Russia) की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक यहां पर कई लोग वीजा के लिए लाइन लगाकर खड़े थे. एक रूसी राजनयिक आवेदकों का नाम पुकारने के लिए बाहर निकला। ठीक उसी वक्त यह धमाका हुआ. पुलिस (Police) के मुताबिक धमाका करने वाला एक आत्मघाती हमलावर था. हमले के बाद वह अंदर की तरफ जा रहा था, उसी वक्त हथियारबंद गार्ड्स ने उसे मार गिराया।
फिलहाल किसी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है. आपको बता दें कि तालिबान के सत्ता में आने के बाद से अफगानिस्तान में हुआ यह पहला धमाका है. पिछले साल अमेरिका (America) और नाटो (Nato) की सेनाओं के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद से इस्लामिक स्टेट ग्रुप (Islamic State Group) से जुड़े स्थानीय हमलावरों ने तालिबान (Taliban) के ऊपर हमले बंद कर दिए थे.
मोहम्मद अनवार खान