Queen Elizabeth II: आज होगा ब्रिटैन की महारानी का अंतिम संस्कार, जो बाइडेन ने कहा- मां की याद दिला दीं

आज ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का अंतिम संस्कार (Funeral) होने वाला है। रविवार को बंकिघम पैलेस (Buckingham Palace) में महारानी के अंतिम संस्कार में आए सभी नेताओं का किंग चार्ल्स III (King Charles III) ने स्वागत किया। इस कार्यक्रम में कई देशो के राष्ट्रपति (President), प्रधानमंत्री (Prime Minister) , राष्ट्राध्यक्षों (Heads Of State), शासनाध्यक्षों (Heads Of Government) और अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।
लंदन (London) के वेस्टमिंस्टर हॉल (Westminster Hall) में होने वाला कार्यक्रम ब्रिटेन के समयअनुसार आज दिन के 11 बजे और भारतीय समयअनुसार दिन के 3:30 बजे शुरू होगा। आपको बता दें, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (Draupadi Murmu), चीन के उप राष्ट्रपति वांग क्विशान (Wang Qishan) और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लंदन पहुंच चुके है। दुनिया भर से आये राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और नेताओं समेत सभी लोगों की सुरक्षा के लिए तीनों सेनाओं के 5,949 अधिकारियों-कर्मचारियों को तैनात किया गया है। साथ ही दस हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
आज सुबह साढ़े छह बजे तक वेस्टमिंस्टर हाल में रखे महारानी के ब्रिटिश झंडे से लिपटे ताबूत के समक्ष श्रद्धांजलि दी गई। जिस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने महारानी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने उन्हें उनकी मां की याद दिला दीं। शोक पुस्तिका (Condolence Book) पर हस्ताक्षर करने के बाद जो बाइडेन ने कहा, "इंग्लैंड के सभी लोगों, यूनाइटेड किंगडम के सभी लोगों, अब हमारा दिल हम सबसे जुदा हो रहा है, आप सौभाग्यशाली रहे कि 70 साल तक आपने उनका सानिध्य पाया, हम सबने उनका प्यार पाया क्योंकि दुनिया उनके लिए बेहतर थी।" जो बाइडन ने ये टिप्पणी बंकिघम पैलेस जाने से पहली की।
हेमलता बिष्ट