DELHI: आप विधायक का LG पर बड़ा आरोप, कहा 'नोटबंदी के दौरान ब्लैक मनी को व्हाइट किया गया'

DELHI: आप विधायक का LG पर बड़ा आरोप, कहा 'नोटबंदी के दौरान ब्लैक मनी को व्हाइट किया गया'

आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) पर सोमवार को बड़ा आरोप लगाते हुये उन्हें पद से हटाने की मांग की हैं. विधायक ने एलजी (LG) पर 1400 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि, जब विनय कुमार सक्सेना खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष थे, तब उन्होंने करोड़ों रुपयों का घोटाला किया था. 

विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि, नोटबंदी के दौरान ब्लैक मनी को व्हाइट किया गया. नोटबंदी के दौरान जब लोग भूखे थे, परेशान थे, तब हमारे उपराज्यपाल 1400 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार कर रहे थे. दो कैशियर संजीव कुमार और प्रदीप यादव का धन्यवाद जिन्होंने सारी बातें सामने रखीं.

आपको बता दें कि, आप विधायक की मानें तो संजीव कुमार जो खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के हेड कैशियर थे उन्होंने यह बयान दिया था कि,  मैंने 500 और 1000 रुपए का नोट भवन प्रबंधक के कहने पर स्वीकार किया. प्रबंधक ने कहा कि, अगर बैंक नोट ले रहा है तो आप जमा करें. प्रबंधक ने कहा कि, चेयरमैन का दबाव है, अगर नहीं किया तो चेयरमैन साहब नाराज़ हो जाएंगे. जो भी मैंने अनुचित काम किया वह प्रबंधक के कहने पर किया. मैं दुखी मन से बैंक में कैश जमा करा रहा था. मैं अपने ट्रांसफर से बहुत डर गया था. 

विधायक दुर्गेश पाठक के मुताबिक प्रदीप यादव जो संजीव कुमार के छुट्टी पर जाने के बाद केशियर बने तो उन्होंने भी बताया कि, हमको नोट बदलने के लिए बुलाया जाता था.  हमारी ब्रांच में 22 लाख रुपए का हेरफेर हुआ है. पूरे देश में खादी ग्राम उद्योग के 7000 ब्रांच हैं. 

आप विधायक दुर्गेश पाठक ने आगे कहा कि, सीबीआई (CBI) में मामला दर्ज हुआ लेकिन एलजी का नाम तक नहीं लिखा गया. ना सीबीआई ने रेड की, न एफआईआर (FIR) में नाम लिखा. ऐसे में हम मांग करते हैं कि, सीबीआई की एफआईआर में विनय कुमार सक्सेना का नाम डाला जाए.

मोहम्मद आमिर