Xiaomi ने निकाले 900 से ज्यादा कर्मचारी, अमेरिकी ई-कॉमर्स जायंट वेफेयर भी करेगी छंटनी जानिए क्या है वजह
वैश्विक स्तर पर आर्थिक मंदी से मची उथल-पुथल और बढ़ती महंगाई के बीच राजस्व में घाटे का सामना कर रही कंपनियों ने तेजी से कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है.जुलाई और अगस्त में कई कंपनियों जैसेकी माइक्रोसॉफ्ट, टेस्ला, रॉबिनहुड, और ओला समेत कई मल्टीनेशनल कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी कर दी है या ऐलान किया। इसी के साथ-साथ शाओमी (Xiaomi) और ई-कॉमर्स जायंट वेफेयर (Wayfair) ने भी छंटनी की घोषणा कर दी.
शाओमी ने 900 तो वेफेयर ने 870 कर्मचारी किये बाहर
दुनियाभर में अपने बेहतरीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए जाने जानी वाली चीनी दिग्गज कंपनी शाओमी ने मौजूदा आर्थिक मंदी के बीच कर्मचारियों की कटौती की है. उसने 900 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. कंपनी के अनुसार जून तिमाही यानि (दूसरी तिमाही) में राजस्व में लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिसके बाद नौकरियों में कटौती करने का फैसला किया गया.अमेरिकन ई-कॉमर्स वेबसाइट वेफेयर भी आर्थिक मंदी के चलते राजस्व में घाटा झेल रही है. कंपनी के सीईओ नीरज शाह ने कहा कि अनुमानित ग्रोथ ना मिलने की वजह से कर्मचारियों की कटौती की गयी है. कंपनी ने कहा है की 870 कर्मचारियों को बाहर किया जाएगा. जो क़ी कंपनी के कर्मचारियों की संख्या का 5 फीसदी होगा।
कुशाग्र उपाध्याय
Sandhya Halchal News