Lucknow: एयरपोर्ट और बस अड्डे पर हाथ लगी सोने की बड़ी खेप, दुबई के रास्ते लाया जाता है लाखों का माल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और चारबाग (Charbagh) बस अड्डे पर बड़ी मात्रा में सोना (Gold) बरामद किया गया है। लखनऊ के एयरपोर्ट (Airport) पर कस्टम विभाग (Custom Office) के आला-अधिकारियों ने एक यात्री के पास से 86 लाख 70 हजार रुपये का सोना (Gold) बरामद किया है। आपको बता दें कि आरोपी सोने से बानी बेल्ट (Belt) को अपनी कमर में छिपाकर लाया था। जैसी ही अधिकारियो को इसकी भनक लगी तुरंत ही स्कैनर (Scanner) से सोने की पुष्टि की गयी, जैसे ही ये साफ़ हुआ की ये सोने (Gold) की बेल्ट है तुरंत ही यात्री की तलाशी ली गई जिसके बाद यात्री के पास से भारी मात्रा में सोना (Gold) बरामद हुआ। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सऊदी एयरलाइंस (Saudi Airlines) जिसका फ्लाइट नंबर SV-894 हैं, इस फ्लाइट (Flight) से आये सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग (Screening) की जा रही थी। इस दौरान एक यात्री ने ग्रीन चैनल छोड़ने की कोशिश की। तभी स्कैनर ने यात्री के पास धातू के होने का संकेत बीप (Beep) बजाकर दिया। जिसके बाद कस्टम अधिकारियों (Custom Office) ने यात्री को अलग ले जाकर उसकी तलाशी ली जिसके बाद बड़ी मात्रा में सोना (Gold) बरामद किया गया। सोना (Gold) मिलने के बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया।
इस ख़बर से जुड़ा पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
दूसरी ओर लखनऊ (Lucknow) के चारबाग बस अड्डे (Charbagh Bus Station) पर गुरुवार देर रात नेपाल (Nepal) से सोना तस्करी (Gold Smuggling) कर रहे एक तस्कर को धर दबोचा गया. बताया जा रहा है कि तस्कर नेपाल (Nepal) से सोना (Gold) तस्करी कर गोरखपुर (Gorakhpur) से दिल्ली (Delhi) वाया लखनऊ (Lucknow) ले जा रहा था। धरे गए तस्कर ने खुलासा करते हुए बताया कि वह गोरखपुर (Gorakhpur) के एक सोना कारोबारी (Gold Bussiness Man) के लिए काम करता है।
आपको बता दें सुचना मिलने पर डीआरआई (DRI) की कई टीम टुकड़ियों में बटकर रोडवेज (Roadways) बसों में छापेमारी शुरू कर दी थी। डीआरआई (DRI) की टीम ने लखनऊ (Lucknow) की टीम के साथ गोरखपुर (Gorakhpur) से आने वाली बसों की जांच शुरू की और एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान उस शख्स के पास से ढाई किलो सोना (Gold) बरामद हुआ।
मोहम्मद शारिक सिद्दीकी
Sandhya Halchal News