Noida: गार्ड के साथ अभद्र व्यवहार करना महिला को पड़ा भारी, मिली 14 दिन की न्यायिक हिरासत
नोएडा (Noida) में सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) के साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज करने वाली महिला को गौतमबुद्ध नगर (Gautambudh Nagar) पुलिस ने मामला दर्ज करके गिरफ़्तार कर लिया, और महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है.
आपको बता दें की दिनांक 20 अगस्त को एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेज़ी से वायरल होता है, और देखते ही देखते मामला तूल पकड़ लेता है, जिससे पुलिस प्रसाशन हरकत में आ जाता है. वायरल हुए वीडियो में महिला सोसायटी (Society) के सिक्योरिटी गार्ड के साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज करते हुए दिखाई दे रही हैं, आगे महिला सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट करते भी नज़र आयी.
गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नरेट के आधिकारिक ट्विटर (Twitter) हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी गयी कि "थाना सेक्टर-126 नोएडा क्षेत्रांतर्गत जेपी ग्रीन्स विश टाउन में सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट व दुर्व्यव्यवहार करने वाली महिला को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया."
इस ख़बर से जुड़ा पूरा वीडियो देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
विवाद का कारण
बताया जा रहा है की महिला काफी गुस्से में थीं. गार्ड ने कई बार महिला को समझाने की कोशिश की लेकिन महिला ने गार्ड (Guard) की एक भी न सुनी, और महिला ने भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया। और इसके बाद महिला ने आपत्तिजनक इशारे भी किए. जो अशोभनीय थे.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
नोएडा पुलिस (Noida Police) ने मामले का वीडियो वायरल होते ही तुरंत ही कार्रवाई करते हुए जांच शुरु कर दी थी.
महिला के ख़िलाफ़ आईपीसी (IPC) की धारा 153ए, 323, 504, 505(2), 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मोहम्मद शारिक सिद्दीकी
Sandhya Halchal News