Bollywood: सुनील शेट्टी ने किया कन्फर्म, शादी के बंधन में बंधेंगे KL Rahul और Athiya Shetty

Bollywood: सुनील शेट्टी ने किया कन्फर्म, शादी के बंधन में बंधेंगे KL Rahul और Athiya Shetty

भारतीय टीम (Team India) के जाने माने बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप मे हैं. इन दोनों को लेकर चर्चा ये भी चल रही है. कि जल्द ही राहुल, अथिया शादी के बंधन में बंध जाएंगे. 

जहां एक्ट्रेस अथिया शेट्टी मशहूर बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी हैं, वहीं केएल राहुल टीम इंडिया के उप कप्तान और IPL टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान हैं.

अथिया के पिता सुनील शेट्टी ने ये साफ कर दिया है कि राहुल-अथिया  (Rahul, Athiya) की शादी होगी, लेकिन अभी नहीं कुछ समय के बाद. 

इस ख़बर से जुड़ा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए क्लिक पर क्लिक करेंः-

https://youtu.be/3xpCciuqdys

सुनील शेट्टी ने Instant Bollywood को दिए गए इंटरव्यू में केएल राहुल और अथिया शेट्टी के शादी होने की बात कही और कहा, "मुझे लगता है कि जैसे ही बच्चे तय करेंगे ये हो जाएगा. राहुल के शेड्यूल है. अभी एशिया कप है, वर्ल्ड कप है, साउथ अफ्रीका टूर है, ऑस्ट्रेलिया टूर है. 

जब बच्चों को ब्रेक मिलेगा तब शादी होगी. एक दिन में शादी नहीं हो सकती है ना?"


मोहम्मद अनवार खान