Oscar 2023: आर माधवन ने ऑस्कर नॉमिनेशन को लेकर कही बड़ी बात, कहा- अब बहुत हो गया
सुपरस्टार आर माधवन (R Madhavan) इन दिनों अपनी आने वाली 'धोखा राउंड डी कार्नर' (Dhokha Round D Corner) के प्रमोशन में जुटे हुए है। आपको बता दें, उनकी ये फिल्म कल रिलीज होने वाली है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आर माधवन ने ऑस्कर 2023 (Oscar 2023) नॉमिनेशन को लेकर एक बड़ी बात कही है। उनका कहना है कि ऑस्कर 2023 नॉमिनेशन के लिए 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) और 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) फिल्म का नाम भेजे जाने पर विचार किया जाना चाहिए।
आर मड़वन ने कहा, "अब बहुत हो गया भारत को भी ऑस्कर्स के लेवल के अवॉर्ड को लाने की जरूरत है। उम्मीद करता हूं कि देश में ऑस्कर्स को लेकर चीजें और बेहतर होंगी और हम भी वहां खुद को और अच्छे से साबित करने की कोशिश करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं और एक्टर दर्शन इसके खिलाफ एक कैंपेन चलाएंगे। आगे उन्होंने हस्ते हुए कहा, "नहीं ऐसा कुछ नहीं है। मैं फिल्म 'छेलो शो' के सिलेक्ट किए जाने पर मेकर्स को बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे ऑस्कर्स जाएं और जीतें और हमें गौरवान्वित करें। यह समय है कि हम फिल्म इंडस्ट्री में भी उतना ही अच्छा करें जितना हम एक देश के रूप में करते हैं।"
’
आपको बता दें, भारत की ओर से गुजरती फिल्म 'छेल्लो शो' (Chhello Show) जिसका अंग्रेजी नाम 'लास्ट फिल्म शो' (Last FilmShow) है, ऑस्कर 2023 के लिए 'बेस्ट फॉरेन फिल्म' (Best Foreign Film) की कैटिगरी के लिए नॉमिनेट की गई है। इस फिल्म के डायरेक्टर पान नलिन (Pan Nalin) है और यह फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News