AAP: केजरीवाल के सामने लगे 'मोदी-मोदी' के नारे, प्रीति गांधी ने कहा गर्मजोशी से हो रहा है स्वागत
आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के गुजरात (Gujarat) के वडोदरा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर "मोदी-मोदी" के नारे लगने लगे. जिसके बाद "केजरीवाल-केजरीवाल" के नारे भी सुनेने को मिले . बता दें कि, अरविंद केजरीवाल गुजरात चुनाव को लेकर एक दिवसीय दौरे पर हैं, जहां केजरीवाल वडोदरा में टाउन हॉल बैठक को संबोधित करेंगे. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमे देखा जा सकता है कि, एयरपोर्ट पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के नारों के बीच अरविंद केजरीवाल मीडियाकर्मियों की ओर बढ़ते हुये और मुस्कुराते हुये नज़र आ रहे हैं.
आपको बता दें कि, इस दौरान उन्होंने मौके पर बात नहीं की और कहा कि, वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करेंगे. वहीं इस घटना को लेकर भाजपा की प्रीति गांधी ने ट्वीट करते हुये लिखा, मोदी के गुजरात में अरविंद केजरीवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News