Sonali Phogat: मौत से पहले दिया गया था ड्रग्स, गोवा पुलिस ने किया खुलासा

Sonali Phogat: मौत से पहले दिया गया था ड्रग्स, गोवा पुलिस ने किया खुलासा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता और टिक-टॉक स्टॉर रही सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत का मामल दिन-प्रतिदिन और उलझता जा रहा हैं. इस मामले में गोवा पुलिस (Goa Police) ने एक बड़ा खुलासा किया है. गोवा पुलिस के मुताबिक सोनाली फोगाट को मौत से पहले ‘मेथामफेटामाइन' (Methamphetamine) नामक ड्रग (Drug) दिया था. 

गोवा पुलिस के उपाधीक्षक जीवबा दलवी (Jivba Dalvi) ने कहा कि अंजुना के कर्लीज रेस्तरां ने फोगाट को जो मादक पदार्थ दिया गया था, उसके बचे हुए हिस्से को रेस्तरां के वॉशरूम से जब्त किया गया है. 

इस खबर से जुड़ा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें -

https://youtu.be/a34zIgowOZ8

बता दें कि, पुलिस ने इस मामले में अभी तक फोगाट के निजी सहायक सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan), एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh), रेस्तरां के मालिक एडविन न्यून्स (Edwin Nunes) और कथित मादक पदार्थ तस्कर दत्ता प्रसाद गांवकर (Datta Prasad Gaonkar) को गिरफ्तार किया है. 

सुखविंदर सिंह और सुधीर सांगवान पर हत्या के आरोप में जबकि दत्ताप्रसाद गांवकर और एडविन न्यून्स के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इन सब के बीच बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले में एक नई वीडियो क्लिप सामने आई है. जिसमें देखा जा सकता है कि, उन्हें डांस फ्लोर पर शराब पीने के लिए मजबूर किया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा व्यक्ति सुधीर सांगवान की तरह दिख रहा है. 

जो फोगाट के दो सहयोगियों में से एक है. जिन्हें पुलिस द्वारा हत्या के मामले की जांच के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस की तरफ से इस क्लिप का हवाला दिया गया है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि, सुधीर सांगवान को सोनाली फोगाट को जबरन "कुछ पदार्थ" पिलाते हुए देखा गया है. 

पुलिस के अनुसार, सहयोगी उसे मरने से पहले होटल ग्रैंड लियोनी (Hotel Grand Leoni) ले गए, जहां वे सभी ठहरे हुए थे.

पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि, जांच अधिकारी ने संबंधित परिसर की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग (CCTV Recording) की जांच की, और यह पाया गया कि सुधीर, सोनाली को पानी की बोतल में कथित तौर पर कुछ पिलाने के लिए जबरदस्ती कर रहा है.

आपको बताते चलें कि, गोवा पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को और कथित तौर पर मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वाले एक संदिग्ध तस्कर को शनिवार को हिरासत में ले लिया.

अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोपियों ने अपने बयान में संदिग्ध से मादक पदार्थ खरीदने की बात ‘स्वीकार' की थी, जिसके बाद संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर को अंजुना से हिरासत में ले लिया गया है.

मोहम्मद अनवार खान