Unnao: घंटा चुराने पर ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा, इतने घंटे हुए बरामद

Unnao: घंटा चुराने पर ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा, इतने घंटे हुए बरामद

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) से घंटा चोरी (Bell Theft) का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें, उन्नाव के सोहरामऊ (Sohramau) थाना क्षेत्र के सराय जोगा (Sarai Joga) गांव के बाहर बरगदिया बाबा (Bargadiya Baba) के मंदिर से दो चोरों ने सारे घंटे चोरी कर लिये। जब लोग पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो मामले की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। ग्रामीणों (Villagers) ने पुलिस (Police) को इसकी जानकारी दी लेकिन पुलिस की मदद न मिलने पर खुद ही चोरों को तलाशना शुरू कर दिया।

इस बीच सुनसान स्थान पर दोनों चोर घंटों का बंटवारा कर रहे थे। बंटवारा करते हुए गांव के आदमी ने देख लिया जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों चोरों को बुरी तरह पीटकर बरगद के पेड़ (Banyan Tree) से बांध दिया। दोनों युवको के पास से करीब एक दर्जन घंटे बरामद हुए। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो (Video) बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर डाल दिया। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से आरोपियों को छुड़ा कर हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने चोरो से पूछताछ की जिस दौरान चोरों ने बताया कि वे दोनों चाचा भतीजे (Uncle Nephew) हैं और गोकुलखेडा मजरा (Gokulkheda Majra) के रहने वाले हैं। जिसमे एक का नाम वीरेन कुमार (Viren Kumar) और दूसरे के नाम नकारे (Nakare) है। दोनों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

हेमलता बिष्ट