Congress: शशि थरूर पर जयराम रमेश का तंज, कहा- चुनाव लड़ने के लिये नहीं है किसी की मंजूरी की जरूरत
कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) को पार्टी अध्यक्ष पद चुनाव लड़ने के लिये सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से हरी झंडी मिलने की ख़बरें सामने आ रही हैं. जिसके बाद पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज जयराम रमेश (Jairam Ramesh) की एक टिप्पणी को थरूर पर तंज रूप में देखा जा रहा है. जयराम रमेश ने कहा किसी को भी चुनाव लड़ने के लिए किसी की मंजूरी की जरूरत नहीं है, खासकर पार्टी नेतृत्व की।
आपको बता दें जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुये लिखा कि, भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को सफल बनाने के लिये पूरी पार्टी जुटी हुई है. फिर भी यह दोहराना महत्वपूर्ण है कि, कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने के लिये किसी भी सदस्य का स्वागत है। यह एक लोकतांत्रिक और पारदर्शी प्रक्रिया है। किसी को भी चुनाव लड़ने के लिए किसी की मंजूरी की जरूरत नहीं है, खासकर पार्टी नेतृत्व की। वहीं शशि थरूर ने चिकित्सा जांच कराकर विदेश से लौटीं सोनिया गांधी से सोमवार को दोपहर में मुलाकात की और उन्हें 17 अक्टूबर का चुनाव लड़ने की इज़ाजत मिल गई.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News