Bareilly: साबुन और डिटर्जेंट कारोबारी की बेरहमी से हत्या, कार में मिला केमिकल से झुलसा हुआ शव

Bareilly: साबुन और डिटर्जेंट कारोबारी की बेरहमी से हत्या, कार में मिला केमिकल से झुलसा हुआ शव

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) शहर में जनकपुरी से लापता हुये साबुन के थोक कारोबारी दीपक गांधी का शव सोमवार देर रात बन्नूवाल नगर में उनकी ही कार की पिछली सीट पर मिला हैं. पुलिस (Police) के अनुसार, दीपक गांधी का शरीर केमिकल से झुलसा हुआ था, साथ ही शरीर पर मारपीट की चोटों के भी कई निशान थे. पुलिस क्षेत्राधिकारी श्वेता यादव का कहना हैं कि, पहली नज़र में वारदात के पीछे का कारण रुपए के लेनदन को लेकर लग रहा है. साथ ही बताया कि, दीपक गांधी (48) प्रेमनगर इलाके में 160-बी जनकपुरी का रहने वाला था, जिसका सौ फुटा रोड पर साबुन और डिटर्जेंट का थोक कारोबार है.

आपको बता दें दीपक गांधी के भतीजे सूर्यांश के अनुसार वह रविवार को कार का पंक्चर सही कराने के लिये घर से निकले थे. घर वालों ने बहुत बार उन्हें कॉल किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई. शाम के करीब 7 बजे फोन स्विच ऑफ हो गया तो परिवार वालों ने तलाश शुरू कर दी. पुलिस का कहना हैं कि, चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में दीपक अकेले ही सौ फुटा रोड पर कार में जाते दिख रहे हैं. परिवार वालों ने रविवार की रात को थाना प्रेमनगर में गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं सोमवार रात के लगभग 9 बजे के करीब इज्जतनगर थाना क्षेत्र में महानगर कॉलोनी के सामने बन्नूवाल नगर रोड पर चिक्कर इंटरनेशनल स्कूल के पीछे दीपक की कार मिली, जिसमें पीछे की सीट पर उनका शव पड़ा हुआ था. प्रेमनगर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार वालों को सौंप दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही हैं.

मोहम्मद आमिर