Raid: एनआईए और ईडी ने पीएफआई के ठिकानो पर की छापेमारी, 100 से पदाधिकारी को किया गिरफ्तार

Raid: एनआईए और ईडी ने पीएफआई के ठिकानो पर की छापेमारी, 100 से पदाधिकारी को किया गिरफ्तार

गुरुवार सुबह आतंकवादी अभियान के खिलाफ नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करीब 11 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के पदाधिकारियों के आवास और दफ्तरों पर छापेमारी की। जिसमे 100 से अधिक कैडर को धार दबोचा गया और इस कारवाही से नाराज़ कार्यकर्ताओ ने इसका जमकर विरोध किया। 

आपको बता दें कि NIA का कहना है PFI आतंकवादियों को फंडिंग (Funding) और ट्रेनिंग कैंप (Training Camp) की सुविधा मुहैय्या करवाता है। जिसके चलते इसमें शामिल व्यक्तियों के घरो और उनके आधिकारिक ठिकानो पर NIA ने छापेमारी की है। साथ ही बताते चलें कि NIA की रेड यूपी, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु  में अभी भी जारी है। जांच एजेंसियों ने तकरीबन 106 ठिकानों पर दबिश दी है। 

वहीं अगर आकड़ो पे नज़र डाले तो राजस्थान में 2, मध्य प्रदेश में 4, दिल्ली में 3, महाराष्ट्र में 20, उत्तर प्रदेश मे 8, तमिलनाडु में 10, असम में 9, केरल में 22, कर्नाटक में 20 और आंध्र प्रदेश में 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया है और आने वाले समय में इन आकड़ो में बढ़ोतरी हो सकती है। 

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि मलप्पुरम ज़िले में पार्टी के चेयरमैन सलाम (Chairman Salam) पर जांच एजेंसियो ने ठोस कारवाही करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है। लेकिन इस कारवाही से पार्टी के कार्यकर्ता नाखुश है और इस का जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है और अधिक मात्रा में कार्यकर्ता इकठ्ठा हो रहे है।

हेमलता बिष्ट