Ballia: उपभोक्ता को बिजली विभाग के अधिकारी पर असलहा तानना पड़ा महंगा, जिलाधिकारी ने लाइसेंस निरस्त करने का दिया आदेश

Ballia: उपभोक्ता को बिजली विभाग के अधिकारी पर असलहा तानना पड़ा महंगा, जिलाधिकारी ने लाइसेंस निरस्त करने का दिया आदेश

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) में बिजली का कनेक्शन काटने गये बिजली विभाग (Electricity department) के कर्मचारी को बिजली उपभोक्ता ने पीट दिया, साथी ही विभाग के अधिकारी पर बन्दूक (Gun) भी तान दिया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस (Police) ने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया हैं. वहीं ज़िलाधिकारी ने विद्युत उपभोक्ता के बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने का आदेश भी दिया हैं.

आपको बता दें कि, बीते सोमवार को नगरा थाना छेत्र के नगरा बाजार में बिजली विभाग के अवर अभियंता तारकेश्वर यादव अपने कर्मचारियों के साथ सोने का कारोबार करने वाले अमरेंद्र बाबू के घर की बिजली काटने गये थे. लेकिन अमरेंद्र बाबू को अपने घर का बिजली कनेक्शन कटना न मंजूर था, इसी कारण उन्होंने बिजली कनेक्शन काटने का विरोध करते हुये अवर अभियंता तारकेश्वर यादव पर बंदूक तान दिया और साथ ही उनके साथ मारपीट करने लगे, वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो (Video) बनाकर वायरल (Viral) कर दिया. बता दें वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तारकेश्वर यादव की तहरीर पर सरकारी काम में रुकावट डालने सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं. ज़िलाधिकारी बलिया सौम्या अग्रवाल ने कहा हैं कि, बिजली उपभोक्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं, साथ ही उसके असलहा के निरस्तीकरण की कार्यवाई की जा रही हैं. 

मोहम्मद आमिर